लखनऊ से बड़ी खबर :युवक ने अपने ही परिवार के 6 लोगो की करी नृशंस हत्या,मचा हड़कम्प
लखनऊ से बड़ी खबर :युवक ने अपने ही परिवार के 6 लोगो की करी नृशंस हत्या,मचा हड़कम्प
ए कुमार
लखनऊ 30 अप्रैल 2020 ।।
अजय सिंह नामक युवक ने अपने परिवार के 6 लोगों की धारदार हथियार से वार कर की निर्मम हत्या
सबसे पहले पिता अमर सिंह को उन्नाव जनपद में गड़ासे से वार कर उतारा मौत के घाट-
फिर बाइक से लखनऊ आकर बंथरा थाना क्षेत्र स्थित खेत में छोटे भाई अरुण, अरुण की पत्नी राम साखी और 9 वर्षीय भतीजे सौरभ व 2 वर्षीय मासूम भतीजी सारिका को सुलाया मौत की नींद-
इसके बाद घर पहुंच कर बुजुर्ग माँ रामदुलारी की भी कर दी निर्मम हत्या-
वारदात को अंजाम देकर आरोपी बेटे अविनाश सहित खुद ही पहुंचा थाने-
एक ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या से राजधानी में हड़कम्प-
पिता-पुत्र द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात आई सामने-
पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी-
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
ए कुमार
लखनऊ 30 अप्रैल 2020 ।।
अजय सिंह नामक युवक ने अपने परिवार के 6 लोगों की धारदार हथियार से वार कर की निर्मम हत्या
सबसे पहले पिता अमर सिंह को उन्नाव जनपद में गड़ासे से वार कर उतारा मौत के घाट-
फिर बाइक से लखनऊ आकर बंथरा थाना क्षेत्र स्थित खेत में छोटे भाई अरुण, अरुण की पत्नी राम साखी और 9 वर्षीय भतीजे सौरभ व 2 वर्षीय मासूम भतीजी सारिका को सुलाया मौत की नींद-
इसके बाद घर पहुंच कर बुजुर्ग माँ रामदुलारी की भी कर दी निर्मम हत्या-
वारदात को अंजाम देकर आरोपी बेटे अविनाश सहित खुद ही पहुंचा थाने-
एक ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या से राजधानी में हड़कम्प-
पिता-पुत्र द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात आई सामने-
पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी-
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098