गोरखपुर : नगर पंचायत चौरीचौरा मुंडेरा बाजार में लगी शार्ट सर्किट से आग क्षेत्र में मची भगदड़
नगर पंचायत चौरीचौरा मुंडेरा बाजार में लगी शार्ट सर्किट से आग क्षेत्र में मची भगदड़
ए कुमार
गोरखपुर 31 मार्च 2020 ।। चौरीचौरा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में शार्ट सर्किट से आग लगने से क्षेत्र में भगदड़ मच गई । इस अग्निकांड में हजारो गौरैया नामक चिड़ियों के जल कर मरने की भी सूचना है ।
बता दे कि गोरखपुर के चौरीचौरा नगर पंचायत के मुंडेरा में नगर पंचायत ऑफिस के पीछे जंगल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। इस घटना को देख क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आग इतनी भयानक रुख ले ली थी कि अगर इस पर काबू नही पाया गया होता तो यह आग पूरे नगर पंचायत को जला कर खाक कर देती। स्थानीय लोगों व नगर पंचायत के कर्मचारियों की मदद से घण्टों मश्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। गौरतलब यह है कि आग इतनी आक्रमक थी कि उस जंगल में बसे हज़ारों गौरैया चिड़िया जल कर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, व तहसील रत्नेश तिवारी स्थानीय प्रशासन ने इस आग को बुझाने में काफी दिलेरी दिखाई। सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नही पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद लोगों की सांस में सांस आई।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
ए कुमार
गोरखपुर 31 मार्च 2020 ।। चौरीचौरा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में शार्ट सर्किट से आग लगने से क्षेत्र में भगदड़ मच गई । इस अग्निकांड में हजारो गौरैया नामक चिड़ियों के जल कर मरने की भी सूचना है ।
बता दे कि गोरखपुर के चौरीचौरा नगर पंचायत के मुंडेरा में नगर पंचायत ऑफिस के पीछे जंगल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। इस घटना को देख क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आग इतनी भयानक रुख ले ली थी कि अगर इस पर काबू नही पाया गया होता तो यह आग पूरे नगर पंचायत को जला कर खाक कर देती। स्थानीय लोगों व नगर पंचायत के कर्मचारियों की मदद से घण्टों मश्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। गौरतलब यह है कि आग इतनी आक्रमक थी कि उस जंगल में बसे हज़ारों गौरैया चिड़िया जल कर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, व तहसील रत्नेश तिवारी स्थानीय प्रशासन ने इस आग को बुझाने में काफी दिलेरी दिखाई। सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नही पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद लोगों की सांस में सांस आई।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत













