Breaking News

भाजपा के CAA के समर्थन में निकले जुलूस का जबाब सपा ने दिया आज : राजमंगल यादव के जिलाध्यक्ष बनकर प्रथम बार बलिया आगमन पर उमड़ा समर्थकों का रेला

भाजपा के CAA के समर्थन में निकले जुलूस का जबाब सपा ने दिया आज : राजमंगल यादव के जिलाध्यक्ष बनकर प्रथम बार बलिया आगमन पर उमड़ा समर्थकों का रेला






बलिया 18 जनवरी 2020 ।। समाजवादी पार्टी ने बलिया में भाजपा द्वारा CAA के समर्थन में निकाले गये जुलूस का आज जबाब दिया है । आज सपा कार्यकर्त्ताओं ने अपने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के प्रथम बार बलिया आगमन पर जो उत्साह दिखाया वह यह साबित कर रहा था कि सपा भाजपा को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर चुकी है ।आज राजमंगल यादव के समर्थन में जिस तरह से गाजीपुर की सीमा से लेकर पार्टी कार्यालय तक कार्यकर्त्ताओं का हुजूम स्वागत में उमड़ा वह यही लग रहा था कि आज सपा भाजपा के जुलूस का जबाब दे रही है । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर राजमंगल यादव का पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओ द्वारा जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया।बक्सर ट्रेन से उतरने और जनपद की सीमा में प्रवेश से लेकर नगर आगमन तक जगह- जगह जगह लोगो का भारी हुजूम नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के स्वागत में  खड़ा था।
 शहर की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व माल्देपुर मोड़ पर नगर विधान सभा प्रभारी व पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता के नेतृत्व में मुहम्मद परवेज रोशन ,महावीर चौधरी,सुबाष यादव, मुन्नी लाल यादव प्रधान,बरमेश्वर प्रधान,नईम दाद खान, हरेंद्र यादव,प्रभु जी गुप्ता, मंटू गुप्ता के साथ ही सैकड़ो कार्यकर्त्ताओं ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।
तत्पश्चात श्री यादव पार्टी के जिला कार्यालय पहुचे । जहाँ पार्टी द्वारा स्वागत समारोह आयोजित था।इस अवसर पर बोलते हुए बलिया लोक सभा के नेता सनातन पाण्डेय ने कहा कि राजमंगल जी युवा है कर्मठ भी है इनके मनोनयन से पार्टी ने एक नए ऊर्जा का संचार होगा। पूर्व मंत्री मु० ज़ियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि राजमंगल जी पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता है । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने एक कार्यकर्ता को सम्मान देने का काम किया है ।इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बलिया जनपद के एक - एक कार्यकर्त्ता की  तरफ से बधाई और उनके इस निर्णय का स्वागत है।
       पूर्व मंत्री  नारद राय ने स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बलिया का एक- एक कार्यकर्ता आज अपने को गर्वान्वित महसूस कर रहा है तथा आज इस मौक़े पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को धन्ययवाद देते हुए यह विश्वास दिलाना चाहता है कि हम आप के दिशा निर्देश में और राजमंगल के नेतृत्व में जनपद के अन्दर समाजवादी पार्टी को बुलन्दी देने के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर करने को तैयार है ।
    अपने स्वागत समारोह के अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष राजमंगल  यादव ने कहा कि आप सभी कार्यकर्त अपने मे राजमंगल है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मेरे जैसा एक साधार कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं आप सब के बल पर ही निभा सकता हूँ और आप लोगो के सहयोग और साथ से ही नेतृत्व के विश्वाश पर। खरा उतर सकता हूं आज आप लोगो ने जो उत्साहऔर अपना पन दिखाया है वही स्नेह हमेशा आप सबका बना रहेगा तो निश्चित ही आने वाला कल हमसब समाजवादियों का होगा।नगर क्षेत्र के पार्टी के विधान सभा प्रभारीलक्ष्मण गुप्त ने नगर आगमन पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ स्वागत किया
       इस अवसर पर सर्व श्रीतारकेश्वर मिश्र, जय प्रकाश अंचल,सुबाष यादव, यशपाल सिंह ,डॉ०विश्राम यादव, ,अदा शंकर यादव रामजी गुप्त,मिरत्युञ्जय तिवारी रंजीत चौधरी, ,रामजी यादव,मनोज सिंह, श्याम बहादुर सिंह,भुनेश्वर चौधरी मतलूब अख्तर, हरेंद्रसिंह,राजन कनौजिया जमाल आलम बंशीधर यादव,संजय यादव,शशिकांत चतुर्वेदीआशुतोष ओझा, प्रभुनाथ पहलवान, रोहित चौबे, डा० मदन रायजमाल आलम सुबाष यादव महावीर चौधरी परवेज़ रौशन श्रीमती मनोरमा सिंह, रोहित यादव मिंटू खा, रविन्द्र यादव, जलालुद्दीन जे डी,देवेंद्र यादव ,राजकुमार पाण्डेय,राहुल यादव,जय पाल यादव संतोष सनी,जय प्रकाश यादव मुन्ना धनंजय विशेंन चंदन यादव ,आदि रहे। अध्यक्षता नगर विधान सभा अध्यक्ष अजय यादव और संचालनजिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कन्हजी" ने किया