Breaking News

..... सज गयी शतरंज की बिसात , शह मात देने का क्रम शुरू बलिया के सनबीम स्कूल में शुरू हुई सीबीएसई जोनल चेस चैंपियनशिप 2018

..... सज गयी शतरंज की बिसात , शह मात देने का क्रम शुरू
बलिया के सनबीम स्कूल में शुरू हुई सीबीएसई जोनल चेस चैंपियनशिप 2018

स्विस पैटर्न पर आयोजित है यह प्रतियोगिता

मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं,
एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं.

भगवान का दिया कभी अल्प नही होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नही होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,

क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता.







बलिया 12 अक्टूबर 2018 ।। शह और मात के खेल की लगभग दो सौ बिसातो पर 150 विद्यालयों के 1200 छात्र और छात्रों की टीम अपने अपने प्रतिद्वंदीयो को मात देने के लिये बैठ चुकी है । गुरुवार को हुए रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के बाद एक राउंड का खेल खेला गया । आज शुक्रवार को दो राउंड के खेल सम्पन्न होंगे । बता दे कि यह प्रतियोगिता 6 राउंड की है । इसमें प्रत्येक खिलाड़ी को 6 राउंड का खेल खेलना है । 6 राउंड के खेल पूर्ण होने के बाद अंक तालिका में सर्वाधिक अंक पाने वाली टीम/विद्यालय को विजेता घोषित होगी और नेशनल खेलने जाएगी । छात्राओ के लिये 5 राउंड का ही मैच रखा गया है ।
   जोनल चेस चैंपियनशिप 2018 का शुभारंभ करने के बाद अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली ने कहा कि मैंने तो इस खेल को नही खेला है लेकिन इतना जानती हूं कि यह माइंड गेम है । इसको खेलने से खिलाड़ी की बौद्धिक क्षमता में कुशाग्रता और धैर्य दोनो का समावेश होता है । मैं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं । सुश्री गांगुली ने प्रतियोगिता के ध्वज को फहराकर और प्रतीक का विमोचन करके विधिवत खेल की शुरुआत की । सनबीम बलिया के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सनबीम ग्रुप की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती अनुभा सिंह भी मौजूद थी । श्रीमती सिंह को सनबीम बलिया के प्रबंध समिति के सचिव अरुण सिंह ने बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । बच्चों द्वारा शानदार स्टेज परफार्मेंस दिया गया । जय हनुमान ज्ञान गुण सागर और गणेश वंदना पर किया गया भाव नृत्य को सभी के द्वारा खूब सराहा गया । इस प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर दीपक सहगल और सीबीएसई के ऑब्जर्वर संजय सिंह है जिनकी देखरेख में यह खेल आयोजित हो रहा है । इस प्रतियोगिता में 150 विद्यालयों में 68 विद्यालयों के प्रबंधक भी आये हुए है वही बच्चों के 300 खेल प्रशिक्षक भी मौजूद है ।