गोरखपुर : तमंचे के बल पर अंगूठी व नकदी लूटकर हुए फरार
अपडेट
तमंचे के बल पर अंगूठी व नकदी लूटकर हुए फरार
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 11 सितम्बर 2018 ।।
थाना क्षेत्र के भर्रोह पुलिया से सौ मीटर पहले बहन के घर जा रहे युवक से तीन बदमासो ने तमंचे के बल पर उसे रोककर दो सोने की अंगुठी व पर्स मे रखा दो हजार रूपये के करीब लेकर बड़हलगंज की तरफ फरार हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने हुलिया जानने के बाद बदमासो की तलास शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के देवारीबारी गांव के विक्रमादित्य मेडिकल की दुकान चलाते है।मंगलवार को दिन में लगभग 11 बजे बाइक से बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मदरिया गांव में अपनी बहन के घर जा रहे थे। भर्रोह पुलिया से कुछ दूर पहले उसने गाड़ी रोकी तो पीछे से बाइक से तीन बदमासो ने पहुचकर तमंचा सटा दिया उसी दौरान पीछे से काली बाइक पर सवार तीन युवक आकर रुके। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उन्होंने असलहा सटा दिया और हाथो मे पहनी दो अंगूठी और पॉकेट में रखा दो हजार रूपया ले लिया और बड़हलगंज की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बाइक सवार युवकों में से एक हेलमेट लगाया था जबकि पीछे बैठे दो युवकों का मुंह खुला हुआ था। तीनों के पास असलहा मौजूद था।
तमंचे के बल पर अंगूठी व नकदी लूटकर हुए फरार
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 11 सितम्बर 2018 ।।
थाना क्षेत्र के भर्रोह पुलिया से सौ मीटर पहले बहन के घर जा रहे युवक से तीन बदमासो ने तमंचे के बल पर उसे रोककर दो सोने की अंगुठी व पर्स मे रखा दो हजार रूपये के करीब लेकर बड़हलगंज की तरफ फरार हो गए। सुचना पर पहुंची पुलिस ने हुलिया जानने के बाद बदमासो की तलास शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के देवारीबारी गांव के विक्रमादित्य मेडिकल की दुकान चलाते है।मंगलवार को दिन में लगभग 11 बजे बाइक से बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मदरिया गांव में अपनी बहन के घर जा रहे थे। भर्रोह पुलिया से कुछ दूर पहले उसने गाड़ी रोकी तो पीछे से बाइक से तीन बदमासो ने पहुचकर तमंचा सटा दिया उसी दौरान पीछे से काली बाइक पर सवार तीन युवक आकर रुके। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उन्होंने असलहा सटा दिया और हाथो मे पहनी दो अंगूठी और पॉकेट में रखा दो हजार रूपया ले लिया और बड़हलगंज की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बाइक सवार युवकों में से एक हेलमेट लगाया था जबकि पीछे बैठे दो युवकों का मुंह खुला हुआ था। तीनों के पास असलहा मौजूद था।