Breaking News

डीएम बलिया ने सभी उप जिलाधिकारियों को दिया मतदाता साक्षरता क्लब बनाने का निर्देश

बलिया 20 जुलाई 2018
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने स्वीप योजना के अंतर्गत समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महाविद्यालय, इंटरमीडिएट कॉलेज, आई टीआई एवं प्राइवेट बीटीसी कॉलेज में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन करके उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायें इस कार्य के लिए अपने क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी का भी सहयोग लेते हुए इस कार्य से एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट गाइड के पदाधिकारियों का भी पूर्ण रुप से सहयोग लें। 
           जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जितना भी आप द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा उतना ही वे अपने वोट का महत्व समझेंगे और बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कहा कि आप लोग अपने विद्यालयों में गठित मतदाता शिक्षा क्लब के छात्रों एवं छात्राओं को चुनाव पाठशाला का आयोजन कर इतना प्रशिक्षित कर दे कि वे अपने-अपने गाँवो को मतदान के प्रति जागरूक करें ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सकें।