बलिया - पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , 164 किग्रा गांजे के साथ दो तस्करों को ट्रक समेत दबोचा
दो अर्न्तराज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से 89 बण्डलों में कुल 164 किग्रा अवैध गांजा (किमती करीब 11 लाख रुपये) बरामद
ट्रक में रखकर उड़ीसा से लाये थे बलिया
बलिया 7 जुलाई 2018 ।।
चच
बिहार में शराब बंदी के बाद से बलिया शराब और नशीली वस्तुओ का हब बनता जा रहा है । नशीले पदार्थो के कारोबारी जितनी नई नई तकनीकी का प्रयोग करके जहां बचने का जुगाड़ लगा रहे है वही बलिया पुलिस उनकी योजनाओं को फेल करके उनके व्यापार की कमर पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली के नेतृत्व में लगी हुई है । ताजा घटना 6 जुलाई की रात की बताई जा रही है जिसमे उड़ीसा से एक ट्रक में छुपकर बलिया 89 बंडलों में 164 किग्रा गांजा को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम व थानाध्यक्ष हल्दी ने छपरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक जिसका नं0-OR 15 L 3445 है को पकड़ कर बरामद किया है । ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक हल्दी थाने में सीज कर खड़ी कर दी गयी है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सूचना मिली थी कि 02 व्यक्ति गांजा लेकर बलिया की तरफ आ रहें है, इस सूचना पर विश्वास कर थाना हल्दी व स्वाट टीम क्षेत्राधिकारी बैरिया के निर्देशन में संयुक्त टीम गायघाट डाक बंगला के पास तैयारी के साथ इन्तजार करने लगी , थोड़ी ही देर में आते हुए उसी ट्रक को देखा गया जिसे रोक कर चेक किया गया तो 02 व्यक्ति 1- त्रिनाथ महातुल पुत्र कुमोद महातुल निवासी बेहदा पासी थाना बारकोट देवगढ़ उड़िसा, 2-कालीचरण पुत्र सुरेश बाग निवासी तिलेवनी थाना व जिला देवगढ़ उड़िसा ट्रक मे मौजूद मिले व ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक खाली मिला लेकिन चालक के केबिन के उपर बने लकड़ी के केबिन को चेक करनें पर उसके पिली पन्नी से ढके व रस्सी से बधें एक लकड़ी के केबिननुमा बक्से को चेक करने पर , रस्सी को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर पिले रंग से बन्धे कई बन्डल मौजूद मिले, जिन्हे बाहर निकलवाकर एक बण्डल को खोलकर देखा व सुंघा गया तो पता चला कि गांजा है। केबिन से कुल 89 बण्डल अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसका कुल वजन 164 किग्रा पाया गया । उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से पूछ-ताछ में चालक त्रिनाथ महातुल ने बताया हम गांजा उड़िसा से लेकर जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु पुत्र मुन्नीलाल सिंह निवासी सिवन राय का टोला थाना बैरिया बलिया के यहां जा रहे थे जिन्होनें हमें बताया कि दुबहड़ नो-एन्ट्री पर खड़ा कर देना । इसी बीच हमको पकड़ लिया गया। इस संबंध में थाना हल्दी पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस अभियान में 01 क्विंटल 64 किग्रा अवैध गांजा
और एक ट्रक नं0- OR 15 L3445
कीमत करीब 31,00,000/- रुपये (11 लाख का गांजा और 20 लाख की ट्रक) बरामद की गयी ।
त्रिनाथ महातुल पुत्र कुमुद महातुल निवासी बेहदा पासी थाना बारकोट देवगढ़ उड़िसा और कालीचरण पुत्र सुरेश बाग निवासी तिलेवनी थाना व जिला देवगढ़ उड़िसा को गिरफ्तार किया गया है । इस अभियान में उमेश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी बैरिया मय हमराह , विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम बलिया मय टीम और
रविन्द्र नाथ राय थानाध्यक्ष हल्दी बलिया मय हमराह के साथ लगे थे । इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली ने प्रेसवार्ता में दी । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विजय पाल सिंह और आर आई भी मौजूद रहे ।
ट्रक में रखकर उड़ीसा से लाये थे बलिया
बलिया 7 जुलाई 2018 ।।
चच
बिहार में शराब बंदी के बाद से बलिया शराब और नशीली वस्तुओ का हब बनता जा रहा है । नशीले पदार्थो के कारोबारी जितनी नई नई तकनीकी का प्रयोग करके जहां बचने का जुगाड़ लगा रहे है वही बलिया पुलिस उनकी योजनाओं को फेल करके उनके व्यापार की कमर पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली के नेतृत्व में लगी हुई है । ताजा घटना 6 जुलाई की रात की बताई जा रही है जिसमे उड़ीसा से एक ट्रक में छुपकर बलिया 89 बंडलों में 164 किग्रा गांजा को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम व थानाध्यक्ष हल्दी ने छपरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक जिसका नं0-OR 15 L 3445 है को पकड़ कर बरामद किया है । ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक हल्दी थाने में सीज कर खड़ी कर दी गयी है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सूचना मिली थी कि 02 व्यक्ति गांजा लेकर बलिया की तरफ आ रहें है, इस सूचना पर विश्वास कर थाना हल्दी व स्वाट टीम क्षेत्राधिकारी बैरिया के निर्देशन में संयुक्त टीम गायघाट डाक बंगला के पास तैयारी के साथ इन्तजार करने लगी , थोड़ी ही देर में आते हुए उसी ट्रक को देखा गया जिसे रोक कर चेक किया गया तो 02 व्यक्ति 1- त्रिनाथ महातुल पुत्र कुमोद महातुल निवासी बेहदा पासी थाना बारकोट देवगढ़ उड़िसा, 2-कालीचरण पुत्र सुरेश बाग निवासी तिलेवनी थाना व जिला देवगढ़ उड़िसा ट्रक मे मौजूद मिले व ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक खाली मिला लेकिन चालक के केबिन के उपर बने लकड़ी के केबिन को चेक करनें पर उसके पिली पन्नी से ढके व रस्सी से बधें एक लकड़ी के केबिननुमा बक्से को चेक करने पर , रस्सी को खोलकर देखा गया तो उसके अन्दर पिले रंग से बन्धे कई बन्डल मौजूद मिले, जिन्हे बाहर निकलवाकर एक बण्डल को खोलकर देखा व सुंघा गया तो पता चला कि गांजा है। केबिन से कुल 89 बण्डल अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसका कुल वजन 164 किग्रा पाया गया । उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से पूछ-ताछ में चालक त्रिनाथ महातुल ने बताया हम गांजा उड़िसा से लेकर जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु पुत्र मुन्नीलाल सिंह निवासी सिवन राय का टोला थाना बैरिया बलिया के यहां जा रहे थे जिन्होनें हमें बताया कि दुबहड़ नो-एन्ट्री पर खड़ा कर देना । इसी बीच हमको पकड़ लिया गया। इस संबंध में थाना हल्दी पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस अभियान में 01 क्विंटल 64 किग्रा अवैध गांजा
और एक ट्रक नं0- OR 15 L3445
कीमत करीब 31,00,000/- रुपये (11 लाख का गांजा और 20 लाख की ट्रक) बरामद की गयी ।
त्रिनाथ महातुल पुत्र कुमुद महातुल निवासी बेहदा पासी थाना बारकोट देवगढ़ उड़िसा और कालीचरण पुत्र सुरेश बाग निवासी तिलेवनी थाना व जिला देवगढ़ उड़िसा को गिरफ्तार किया गया है । इस अभियान में उमेश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी बैरिया मय हमराह , विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम बलिया मय टीम और
रविन्द्र नाथ राय थानाध्यक्ष हल्दी बलिया मय हमराह के साथ लगे थे । इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली ने प्रेसवार्ता में दी । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विजय पाल सिंह और आर आई भी मौजूद रहे ।