Breaking News

महंगाई बेरोजगारी अत्याचार से ध्यान भटकाने के लिये लाया गया बंगला प्रकरण :-तेजप्रताप यादव






टीडी कालेज बलिया के छात्र संघ उद्घाटन समारोह में आये थे मैनपुरी सांसद
विकास पर नही विरोधियो को परेशान करने पर सरकार का ध्यान
बलिया । बलिया के टीडी कालेज में आयोजित छात्र संघ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एवम मैनपुरी के युवा सांसद तेजप्रताप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारे विकास की नही विरोधियो को परेशान करने के लिये रोज नये नये सगुफे छोड़ रही है । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बंगले का प्रकरण परेशान करने और सपा मुखिया को जानबूझ कर बदनाम करने की एक साजिश है ।केंद्र और प्रदेश की दोनों भाजपा सरकारे हर मोर्चे पर फेल हो गयी है । प्रत्येक दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही , नौजवानों को न तो नौकरी मिल रही है न रोजगार , किसान फसल की लागत भी न निकलने से आत्महत्या कर रहे है लेकिन सरकार को कोई चिंता ही नही है । महंगाई बिकराल रूप धारण करती जा रही है जिसके कारण गरीबो के निवाले संकट में पड़ रहे है ।छात्र आंदोलनों को लाठी के बलपर कुचला जा रहा है । इलाहाबाद में आंदोलनरत छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से पीटा ही नही गया उनको संगीन धाराओं में चालान किया जो काफी निंदनीय कार्य है । बलिया की धरती को नमन करते हुए श्री यादव ने कहा यह लोक नायक जय प्रकाश नारायण , प्रथम समाजवादी पीएम स्व चंद्र शेखर की धरती है जो हमेशा देश मे जब भी राजनैतिक संकट उतपन्न होता है तो देश को दिशा दिखाने का काम करती है । आज यहां के युवाओं पर यह जिम्मेदारी है कि लोगो को गुमराह के सत्ता में बैठी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये कमर कस ले । एक साल हो जाने के वावजूद योगी सरकार ने विकास के एक भी ईट नही रख पायी है । यह सरकार सर्फ पिछली सरकार द्वारा शुरू कराये गये कार्यो का उद्घाटन करके अपना बता कर जनता को गुमराह कर रही है ।बलिया को लखनऊ से एक्सप्रेसवे के द्वारा जोड़ने का काम शुरू होने वाला था कि सपा की सरकार चली गयी अब योगी सरकार आते ही टेंडर को निरस्त कर दिया । श्री यादव ने बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की तारीफ करते हुए कहा कि बहन जी ने भाजपा के खिलाफ महागठन्धन के लिये जिस दृढ़ इच्छा शक्ति को प्रदर्शित किया है वह गठबंधन के लिये शुभ संकेत है । श्री यादव ने इस कार्यक्रम में बुलाने के लिये छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रजीत यादव का धन्यवाद दिया । इस मौके पर अन्तर विश्वविद्यालय हाकी प्रतियोगिता जो उड़ीसा में आयोजित थी महा विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्राओं पूनम यादव ,निर्मला, खुशी यादव,स्नेहा, साक्षी, प्रियांशी और सपना को शील्ड देकर मुख्य अतिथि तेजप्रताप यादव द्वारा सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष , नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने अपने संबोधन में बलिया की क्रांतिकारी धरती और क्रांतिकारी महाविद्यालय की धरती पर आने के लिये तेजप्रताप यादव के प्रति आभार व्यक्त किया । साथ ही अपने छात्र राजनीति के दिनो की कुछ स्मृतियां भी बयान करते हुए कहा कि स्व गौरी भैया , भानु सिंह भाई और इस कॉलेज की बदौलत ही मैं राजनीति में इस मुकाम तक पहुंचा हूं । छात्रों का आह्वान किया कि देश प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई को बढ़ाने वाली भाजपा की सरकारों को उखाड़ फेंकने के लिये आवाज़ बुलंद करे ।
  राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर ने कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है ।बेरोजगारी चरम पर है , महंगाई बेतहाशा बढ़ती जा रही है । भयमुक्त समाज का नारा देकर सत्ता में बैठने वाली भाजपा के मंत्री विधायक सरेआम अधिकारियों कर्मचारियों को धमका रहे है , गालिया दे रहे है , मार रहे है और सीएम पीएम कुछ नही कर पा रहे है । आज बलिया के सारे सरकारी विभाग एक विधायक की गुंडागर्दी के चलते बन्द है । लेकिन न तो प्रशासन को ,न ही प्रदेश सरकार को चिंता है । आमजन का सारा काम प्रभावित हो रहा है । श्री शेखर ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बलिया के नौजवानों की अगुवाई में एक बड़े आंदोलन की शुरुआत हो जो भाजपा सरकार की जड़े हिला दे । अन्य वक्ताओं में अतरौलिया आज़नगढ़ के विधायक संग्राम यादव , सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव , कुंवर सिंह के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मानवेन्द्र विक्रम सिंह , टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह , प्रभुनाथ यादव , दिनेश प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया । इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष यशपाल सिंह , पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल , पूर्व विधायक सनातन पांडेय , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव , पूर्व चेयरमैन और सदर विधान सभा के पूर्व सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ,आद्याशंकर यादव,किशन प्रताप सिंह,सुशील पांडेय कान्ह जी के साथ दर्जनों छात्र नेता मौजूद रहे । छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रजीत यादव , महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों ने 101 किलोग्राम के माला को पहनाने के बाद अंगवस्त्रम देकर अतिथियों को सम्मानित किया । अंत मे छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रजीत यादव ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया ।