दुकान से कैश बॉक्स लेकर भाग रहे उच्चके को दुकानदार और जनता ने दौड़ाकर पकड़ा , धुनाई के बाद पुलिस को सौपा
सिकन्दरपुर बलिया
10 जून। दुकान के अंदर से कैश बॉक्स लेकर भाग रहे एक 35 वर्षीय युवक को दुकानदार सहित अगल बगल के लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। नवानगर ब्लॉक के समीप धोबहा पर स्थित पांडेय खाद बीज भंडार पर रविवार की दोपहर अचानक बाइक द्वारा एक युवक आकर रुका और दुकान के अंदर रखे हुए कैश बॉक्स को अचानक उठाकर लेकर भागने लगा। दुकानदार लल्लन पांडेय उक्त युवक द्वारा कैश बॉक्स लेकर भागते देख चिल्लाते हुए उसके पीछे दौड़े। अगल-बगल मौजूद लोगों ने घेराबंदी कर उक्त युवक को पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई शुरू कर दिया। तभी किसी ने उसी में से पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले थाने ला पूछताछ में जुट गई। लगभग 10 दिन पूर्व जल्पा चौक स्थिति किराने की दुकान से भी कैश लेकर उक्त युवक भागा था। जिसकी पुष्टि दुकानदार रामनाथ गुप्ता ने थाने पहुंचकर किया।
10 जून। दुकान के अंदर से कैश बॉक्स लेकर भाग रहे एक 35 वर्षीय युवक को दुकानदार सहित अगल बगल के लोगों ने पकड़ कर जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। नवानगर ब्लॉक के समीप धोबहा पर स्थित पांडेय खाद बीज भंडार पर रविवार की दोपहर अचानक बाइक द्वारा एक युवक आकर रुका और दुकान के अंदर रखे हुए कैश बॉक्स को अचानक उठाकर लेकर भागने लगा। दुकानदार लल्लन पांडेय उक्त युवक द्वारा कैश बॉक्स लेकर भागते देख चिल्लाते हुए उसके पीछे दौड़े। अगल-बगल मौजूद लोगों ने घेराबंदी कर उक्त युवक को पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई शुरू कर दिया। तभी किसी ने उसी में से पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले थाने ला पूछताछ में जुट गई। लगभग 10 दिन पूर्व जल्पा चौक स्थिति किराने की दुकान से भी कैश लेकर उक्त युवक भागा था। जिसकी पुष्टि दुकानदार रामनाथ गुप्ता ने थाने पहुंचकर किया।