Breaking News

लोन देने वाली कम्पनी के गुंडों के आतंक से वृद्ध की मौत





बलिया।। लोन देने वाली प्राइवेट कंपनी के गुंडों का आतंक।

 कम्पनी के गुंडों के आतंक से वृद्ध की मौत।

बार-बार वृद्ध के घर आकर देते थे धमकी, मारपीट।

पैसा ना लौटाने पर वृद्ध को एक दिन पहले की थी पिटाई।

मुंह मे कालिख पोत कर और गाड़ी मे घसीट कर ले जाने की एक रोज पहले दी थी धमकी 

गुंडई के बल पर घर से सिलेंडर भी ले गये 

कंपनी के गुंडों द्वारा बार-बार धमकी देने के भय से वृद्ध की मौत -परिजन

सहतवार क्षेत्र के त्रिकाल पुर का मामला,

गुंडों के डर से मक्के के खेत मे छुपा था वृद्ध

भूखे रहने से वृद्ध की हुई है मौत