Breaking News

बलिया नगर में दयाशंकर बड़ी बढ़त की ओर,बांसडीह सिकन्दरपुर में कांटे की टक्कर

 



बलिया ।।

बलिया नगर के 15 वे राउंड में दयाशंकर को 57804,नारद राय को 40261 मत मिले है ।

रसड़ा के 12 वे राउंड के बाद उमाशंकर को 34990 और सपा गठबंधन के महेंद्र को 30575 मत मिले है ।

बांसडीह के 11 वे राउंड में केतकी को 32462, रामगोविंद को 31174 मत मिले है ।

बैरिया के 12 वे राउंड में आनंद को 24369, अंचल को 28973 मत मिले है ।

सिकन्दरपुर में 12 वे राउंड के बाद सपा के रिजवी को 34857 और भाजपा के संजय को 32099 मत मिले है ।

बेल्थरारोड में 12 वे राउंड के बाद भाजपा के छट्ठू राम को 31862, सपा गठबंधन को 31264 मत मिले है । 14 वे राउंड में छट्ठू राम को 36791 और हंशु राम सपा गठबंधन को 35428 मत मिले है ।

फेफना 13 वे राउंड में संग्राम सिंह को 40345 और उपेन्द्र तिवारी को 31825 मत प्राप्त हुआ है ।