Breaking News

बड़ी खबर : यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित,हाई स्कूल व इंटर दोनो में लड़कियों में मारी बाजी



ए कुमार

लखनऊ ।। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने जारी किया हाई स्कूल व इंटर का किया परीक्षाफल घोषित
हाई स्कूल में टॉप रिया जैन,बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत से हाई स्कूल टॉप 96.6 7

हाई स्कूल का दूसरा टॉप अभिमन्यु वर्मा,बाराबंकी साईं इंटर कॉलेज, 95.83



हाई स्कूल में तीसरा टॉप योगेश प्रताप,सद्भावना इंटर कॉलेज बाराबंकी,95.33%



इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान अनुराग मलिक बड़ौत बागपत के 97%


 इंटर में द्वितीय स्थान प्रांजल सिंह ,कोरांव प्रयागराज 96%

इंटर में तीसरा स्थान उत्कर्ष शुक्ला गोपाल इंटर कॉलेज औरैया 94.80 % प्राप्त किया


 यूपी बोर्ड इंटरमीडियेट में कुल 74.63 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण
छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 68.88 और छात्राओं का 81.96,
हाइस्कूल में बड़ौत,
 बागपत की प्रिया जैन 96.67% के साथ टॉपर रही हैं। अभिमन्यु वर्मा बाराबंकी के 95.83% के साथ सेंकड टॉपर।बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह  95.33% के साथ तीसरे पर।





यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

यूपीबोर्ड की 10वीं,12वीं के नतीजे घोषित

हाईस्कूल- इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित

डॉ. दिनेश शर्मा ने रिजल्ट घोषित किया

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ऐलान किया

बोर्ड परीक्षा में फिर लड़कियों बाजी मारी

बोर्ड परीक्षा की 10वीं का 83.31% रिजल्ट

10वीं की परीक्षा में 83.31% छात्र पास हुए

हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कियों बाजी मारी

10वीं में 23 लाख 982 छात्र पास हुए

10वीं की परीक्षा में 87.29% छात्राएं पास

10वीं की परीक्षा में 79.88% छात्र पास

बोर्ड परीक्षा की 12वीं का 74.63% रिजल्ट

12वीं की परीक्षा में 74.63% छात्र पास

12वीं की परीक्षा में 81.96% छात्राएं पास

इंटरमीडिएट में 68.88% छात्र पास हुए

इंटरमीडिएट में भी लड़कियों ने बाजी मारी

छात्रों के मुकाबले छात्राएं ज्यादा पास हुईं

10वीं में बागपत की रिया जैन ने टॉप किया

बागपत के बड़ौत की रिया जैन ने टॉप किया

10वीं में रिया ने 96.67 अंक पाकर टॉप किया

हाईस्कूल के अभिमन्यू वर्मा सेकेंड टॉपर बने

95.83% अंक पाकर अभिमन्यू दूसरे स्थान पर

10वीं में तीसरे स्थान पर योगेश प्रताप सिंह

योगेश 95.33 अंक पाकर तीसरे स्थान पर

बाराबंकी के योगेश सिंह तीसरे नंबर पर

इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक ने टॉप किया

97 फीसदी अंक पाकर अनुराग इंटर के टॉपर

इंटरमीडिएट में प्रांजल सिंह सेकेंड टॉपर बने

96 फीसदी अंक पाकर प्रांजल सेंकेंड टॉपर

प्रयागराज के प्रांजल सिंह सेकेंड टॉपर बने

इंटरमीडिएट में उत्कर्ष शुक्ला को तीसरा स्थान

उत्कर्ष ने 94.8% अंक पाकर तीसरे स्थान पर

औरैया जिले के उत्कर्ष शुक्ला थर्ड टॉपर बने

10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल से

बागपत के बड़ौत से 10वीं,12वीं के टॉपर

श्री राम एसएम कॉलेज से दोनों टॉपर हैं

10वीं की रिया जैन के  96.67% अंक

12वीं के अनुराग मलिक के 97.0% अंक