Breaking News

बलिया : जिला पंचायत अध्यक्षत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता अखण्डता पर हुई चर्चा

जिला पंचायत अध्यक्षत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता अखण्डता पर हुई चर्चा

बलिया 27 दिसंबर 2019 ।। जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता अखंडता बनाए रखने के सम्बन्ध में चर्चा की और अपने-अपने सुझाव दिए। साथ ही इस समिति के विस्तार और सक्रिय भूमिका में रहने का आवाह्न भी किया।

जिपं अध्यक्ष सुधीर पासवान ने कहा कि आपसी प्रेम सौहाद्र बनाए रखने के उद्देश्य से गठित इस समिति में हर सामाजिक क्षेत्र से कुछ प्रमुख लोगों को रखा जाए। एकीकरण के सम्बंध में जरूरी सुझाव लिए जाएं। उन्होंने आपसी प्रेम बनाए रखने का संदेश देते हुए वहां मौजूद सभी सदस्यों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि एकीकरण का भाव बनाए रखने के दृष्टिगत यह अति महत्वपूर्ण बैठक है। हर राष्ट्रीय पर्व से पहले यह बैठक होनी चाहिए। शांति व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिहाज से इस समिति का हमेशा सक्रिय रहना बहुत जरूरी है। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति के सचिव सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने आश्वस्त किया कि इस एकीकरण समिति में हर वर्ग और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को शामिल करते हुए नियमित बैठक होगी। डीपीआरओ शशिकांत पांडेय ने नर्सरी शिक्षा से ही एकता का भाव बच्चों में विकसित करने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में कैश तारविद ने एकीकरण से जुड़े कुछ मुक्तक के जरिए कौमी एकता का संदेश दिया। एसीएमओ डॉ केडी प्रसाद, डॉ रीना सिंह, एडीपीआरओ अविनाश कुमार, विनय कुमार, साहित्यकार फतेहचंद गुप्त 'बेचैन', जेपी दूबे आदि मौजूद थे।