Breaking News

देवरिया : पोलियो से बच्चो को सुरक्षित रखने के लिये निकली जागरूकता रैली, रविवार को पिलायी जाएगी नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की


 पोलियो से बच्चो को सुरक्षित रखने के लिये निकली जागरूकता रैली, रविवार को पिलायी जाएगी नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की
कुलदीपक पाठक

देवरिया 14 सितम्बर 2019 ।। सघन पल्स पोलियो प्रतिक्षण अभियान के तहत रविवार 15 सितंबर को बूथ दिवस पर ही 0 से 5 वर्ष तक की बच्चों को पोलियो खुराक पिलाए जाने के प्रति जन जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से आज रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ फीता काटने व हरी झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0 ने किया । राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ निकली इस रैली में नगर के दर्जनभर विद्यालयों के छात्र-छात्राएं आशा कार्यकत्तियां व आंगनबाड़ी कार्यकत्तियां ने प्रतिभाग किया
     मुख्य विकास अधिकारी  श्री जी0एन0 ने कहा कि पोलियो बीमारी से हम अपने बच्चों को  प्रतिरक्षित करने हेतु उन्हें पोलियो दो बूँद जिंदगी की   बूथ दिवस पर ही ले जाकर अवश्य ही पिलाये तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने इस कार्य में सभी लोगों की भागीदारी की अपेक्षा के साथ इसमें बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने को कहा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0धीरेंद्र कुमार  ने  कहा कि पोलियो जैसी भयावह  बिमारी से भावी पीढ़ी को प्रतिरक्षण के द्वारा ही हम बचा सकते हैं इसलिए पोलियो प्रतिरक्षण की खुराक अपने नौनिहालों को जरूर दें।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी0वी0 शाही ने बूथ दिवस की तैयारियों की क्रम में बताया कि इस बार 486353 बच्चों को पोलियो खुराक दिए जाने का  लक्ष्य रख कर कल बूथ दिवस से दो बूंद जिंदगी की दी जाएगी इसके लिए 1757 बूथ, 115 ट्रांजिट बूथ ,45 मोबाइल टीम,934 घर-घर भ्रमण हेतु टीम गठित की गई है। अभियान के अनुश्रवण हेतु 307 सुपरवाइजर,32 ब्लॉक स्तरीय पर्यवेक्षक, व 15 ब्लॉक स्तरीय जोनल अधिकारी तथा 5 तहसील स्तरीय जोनल अधिकारी लगाये गये हैं।निकाली यह रैली सिविल लाइन रोड होते हुए सी0एम0ओ0 कार्यालय पर समाप्त हुई।  रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न श्लोगनो पर आधारित बैनर आदि का प्रयोग किया गया जो इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही थी।रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद्र राम,बी0एस0ए0 ओमप्रकाश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस0के0 सिंह, प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 पी0के0 शर्मा, मलेरिया निरीक्षक सुधाकर मणि, डॉ0 राजेंद्र प्रसाद, सहित प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाये, प्रबुद्ध जन आदि प्रतिभाग किये।

फोटो -फीता काटकर रवाना करते सी डी ओ