सनबीम स्कूल की तीन छात्राओ ने कौशाम्बी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में बजाया बलिया का डंका, जीते कई मेडल
सनबीम स्कूल की तीन छात्राओ ने कौशाम्बी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में बजाया बलिया का डंका, जीते कई मेडल
बलिया 21 सितम्बर 2019 ।। सनबीम स्कूल, बलिया की तीन छात्राओ ने कौशाम्बी में आयोजित सी.बी.एस.ई. कलस्टर V एथलीट्स प्रतियोगिता में पदक जीत कर जनपद एवं स्कूल का मान बढ़ाया है ।
सनबीम स्कूल के निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सनबीम स्कूल की छात्रा अनन्या (कक्षा-9) और आँचल यादव (कक्षा-10) ने 100 मीटर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक तथा श्रेया पाठक ने स्वर्ण पदक, आँचल यादव ने रजत पदक और अनन्या गुप्ता ने कांस्य पदक 200 मीटर की स्पर्धा में अपने अपने आयु वर्ग जीत कर जनपद एवं स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है ।सी.बी.एस.ई. कलस्टर V एथलेटिक्स प्रतियोगिता कौशाम्बी के डा. रिजवी स्कूल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में आयोजित हुई थी।
इस उपलब्धि से स्कूल के सभी छात्रों एवम अध्यापक गणों में हर्ष व्याप्त है । इस उपलब्धि के लिए स्कूल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सचिव अरुण कुमार सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा, प्रशासक संजय सिंह, खेल प्रशिक्षक पंकज सिंह ने सभी पदक विजयी विद्यार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बलिया 21 सितम्बर 2019 ।। सनबीम स्कूल, बलिया की तीन छात्राओ ने कौशाम्बी में आयोजित सी.बी.एस.ई. कलस्टर V एथलीट्स प्रतियोगिता में पदक जीत कर जनपद एवं स्कूल का मान बढ़ाया है ।
सनबीम स्कूल के निदेशक डा. कुंवर अरुण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सनबीम स्कूल की छात्रा अनन्या (कक्षा-9) और आँचल यादव (कक्षा-10) ने 100 मीटर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक तथा श्रेया पाठक ने स्वर्ण पदक, आँचल यादव ने रजत पदक और अनन्या गुप्ता ने कांस्य पदक 200 मीटर की स्पर्धा में अपने अपने आयु वर्ग जीत कर जनपद एवं स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है ।सी.बी.एस.ई. कलस्टर V एथलेटिक्स प्रतियोगिता कौशाम्बी के डा. रिजवी स्कूल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में आयोजित हुई थी।
इस उपलब्धि से स्कूल के सभी छात्रों एवम अध्यापक गणों में हर्ष व्याप्त है । इस उपलब्धि के लिए स्कूल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सचिव अरुण कुमार सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा, प्रशासक संजय सिंह, खेल प्रशिक्षक पंकज सिंह ने सभी पदक विजयी विद्यार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।