वाराणसी लोक निर्माण विभाग में ठेकेदार द्वारा की गई आत्महत्या प्रकरण : मुख्य अभियंता को किया गया लखनऊ से सम्बद्ध, सहायक अभियंता ,अवर अभियंता व वरिष्ठ सहायक ( सम्पेक्षा लिपिक) , वरिष्ठ सहायक (शिविर लिपिक ) को किया गया निलम्बित
वाराणसी लोक निर्माण विभाग में ठेकेदार द्वारा की गई आत्महत्या प्रकरण : मुख्य अभियंता को किया गया लखनऊ से सम्बद्ध, सहायक अभियंता ,अवर अभियंता व वरिष्ठ सहायक ( सम्पेक्षा लिपिक) , वरिष्ठ सहायक (शिविर लिपिक ) को किया गया निलम्बित
ए कुमार
लखनऊ: 2 सितंबर 2019।। प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि 28 अगस्त 19
को वाराणसी, लोक निर्माण विभाग में ठेकेदार द्वारा की गई आत्महत्या के संबंध में कई लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गयी है। उन्होंने सूचित कियाहै कि इस संबंध मे लोक निर्माण विभाग के कार्मिकों की भूमिका की जांच हेतु तत्काल, सचिव, लोक निर्माण विभाग, समीर वर्मा की अध्यक्षता में 3सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था ।जांच कमेटी की रिपोर्ट और विभागाध्यक्ष/ प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर निर्माण खंड( भवन )लोक निर्माण विभाग वाराणसी के सहायक अभियंता आशुतोष कुमार सिंह ,अवर अभियंता मनोज कुमार सिंह व यू0 एस 0पांडे वरिष्ठ सहायक ( सम्पेक्षा लिपिक) मोनू राम मौर्य, वरिष्ठ सहायक (शिविर लिपिक )रजत राय को निलम्बित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त श्री दद्दन खण्डीय लेखाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुये महालेखाकार प्रयागराज को प्रस्ताव प्रेषित किया जा रहा है। जनपद वाराणसी के भोजूबीर रिंग रोड तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य मे अनियमित अनुबन्ध गठित करते हुये शासकीय हानि कारित करने एवं वित्तीय अनियमितताओं के लिए तत्कालीन अधिशासी अभियंता आर0 आर0 गंगवार प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 वाराणसी एवं सत्यदेव मिश्र सहायक अभियंता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 वाराणसी को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने के आधार पर उनके विरुद्ध उ0प्र0 सरकारी सेवक( अनुशासन एवं अपील ,) नियमावली 1999 के नियम 7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित करते हुये उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और प्रशासनिक आधार पर अम्बिका सिह मुख्य अभियंता वाराणसी को प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय से सम्बद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया है।