Breaking News

डीएम बलिया ने बसपा नेताओं की गाड़ी, घड़ी, जूतों पर कमेंट करने के लिये लिखित रूप से मांगी मांफी, कहा ऐसा नही करना चाहिये था मुझे

डीएम बलिया ने बसपा नेताओं की गाड़ी, घड़ी, जूतों पर कमेंट करने के लिये लिखित रूप से मांगी मांफी, कहा ऐसा नही करना चाहिये था मुझे

बलिया 2 सितम्बर 2019 ।। जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगारौत ने बसपा नेताओ की गाड़ी,घड़ी और जूतों पर कमेंट करने के कारण लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अपनी गलती को महसूस किया है । श्री खंगारौत ने एक लिखित मांफीनामा जारी कर उस दिन की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोसनाक बताया है । कहा है कि मेरे द्वारा ऐसा नही करना चाहिये था , मेरे आचरण व कृत्य से जिनको , परिजनों को और समुदाय की भावना को ठेस पहुंची है उसके लिये दिल की गहराइयों से, हाथ जोड़कर, सर झुकाकर मांफी मांगता हूं ।