Breaking News

गोरखपुर :एसपी ट्रैफिक को छात्राओं ने बांधी राखी, एसपी ट्रैफिक ने कहा - इस धागे ने बढ़ा दी हमारी और जिम्मेदारी,सुरक्षित रहे आप सब यह हमारी है जिम्मेदारी

गोरखपुर :एसपी ट्रैफिक को छात्राओं ने बांधी राखी, एसपी ट्रैफिक ने कहा - इस धागे ने बढ़ा दी हमारी और जिम्मेदारी,सुरक्षित रहे आप सब यह हमारी है जिम्मेदारी
ए कुमार


गोरखपुर 13 अगस्त 2019 ।। रक्षाबंधन के पवन अवसर पर खजनी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने यातायात कार्यालय पर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा टीएसआई जेपी सिंह समेत पुलिस के जवानों के हाथों पर छात्राओं ने राखी बांधकर यह वचन लिया कि व उनकी सुरक्षा में सदैव तत्पर रहेंगे।
एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पहले से ही संवेदनशील है । ऐसे में छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन के पवित्र धागे को बांधने के बाद हम लोगों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है कि महिलाओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। इसलिए शासन के निर्देश पर नियमित रूप से स्कूलों में छात्र छात्राओं को जागरूक भी किया जाता है । एंटी रोमियो  स्क्वायड  का गठन भी हुआ है  जो  स्कूल कोचिंग  सेंटरों के पास   चेकिंग   करते है। छात्राओं से आग्रह किया गया है कि किसी भी प्रकार की छेड़खानी की घटना होने पर उसे अनदेखा ना करें और ऐसे मनचले युवकों की शिकायत पुलिस से जरूर करें। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी कि भविष्य में बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ या हूटिंग जैसी कोई घटना ना करने पाये।