Breaking News

बलिया : सुजानीपुर में निकली स्कूल चलो रैली

बलिया : सुजानीपुर में निकली स्कूल चलो रैली




सुजनीपुर बलिया 30 जुलाई 2019 ।।
प्राथमिक विद्यालय सुजानीपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुजानीपुर के बच्चों और अध्यापकों द्वारा स्कूल चलो रैली निकाली गयी जो सुजानीपुर एवं रेपुरा ग्राम सभा के गली-गली से होकर गुजरते हुए वापस विद्यालय आकर सम्पन्न हुआ।
रैली का शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय से न्याय पंचायत समन्वयक अजय मिश्र, शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुरू होकर गांव में नारा लगाते गुए कि आधी रोटी खायेंगे - स्कूल पढ़ने जायेंगे,पढेगें पढायेगॆं ,उन्नत देश बनायेंगे ,हांथ धोये साबुन से - रोग मिटेंगे जीवन से,हमभी स्कूल जायेंगे पापा का मान बढायेंगे,जल संरक्षण कीजिए,जल जीवन का सार,जल न रहे यदि जगत में जीवन है बेकार आदि बोला जा रहा था।
रैली में सुजानीपुर के प्रधान प्रतिनिधि जनार्दन साहु,गांव के प्रतिनिधि वीरेन्द्र नाथ मिश्र, विद्या तिवारी, राजू तिवारी और मुहम्मद इस्लाम ,प्र प्र अ मनोज कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय, भरत जी यादव,सतीश चन्द्र ठाकुर,मन्नो पाण्डेय ,अनुराग रंजन तिवारी,शुभांशु कुमार सिंह ,राज कुमार गुप्ता एस एम सी अध्यक्ष परमात्मा नन्द प्रजापति और प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव, कनकलता पाण्डेय,हेमलता,मुन्नी मिश्र,सरोज तिवारी ,मनीष कुमार तथा एस एम सी अध्यक्ष राजेश कुमार आदि सम्मिलित हुए।