उन्नाव प्रकरण : पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाला ट्रक, सपा के पूर्व जिला सचिव नंदू पाल का
उन्नाव प्रकरण : पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाला ट्रक, सपा के पूर्व जिला सचिव नंदू पाल का
ए कुमार
रायबरेली 30 जुलाई 2019 ।। लालगंज हाईवे पर उन्नाव के चर्चित दुष्कर्म मामले की पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाला ट्रक फतेहपुर के सपा नेता व पूर्व जिला सचिव नंदू पाल का निकला। सपा नेता का कहना है कि इसे साजिश बताकर बेवजह तूल दिया जा रहा है जबकि यह महज हादसा है। सपा नेता का कहना है कि ट्रक के नंबर प्लेट में कालिख पोतने की वजह केवल फाइनेंसर की नजरों से बचना था। फतेहपुर ललौली कस्बे के सातआना मोहल्ला निवासी सपा नेता नंदकिशोर पाल उर्फ नंदू पाल की पत्नी रामाश्री पाल सपा से असोथर ब्लॉक की ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। सपा नेता चार भाई हैं। दूसरे नंबर पर देवेंद्र किशोर पाल, तीसरे नंबर मुन्ना पाल और सबसे छोटा दिलीप पाल है। दिलीप का मकान लालगंज में है। तीन भाइयों के ललौली के साथ शहर के नई तहसील के सामने पाल नगर में अलग-अलग मकान हैं।
चारो भाइयों के बीच 27 ट्रक हैं। इसके अलावा लखनऊ रोड पर्र इंट-भट्ठा है। सपा नेता नंदू पाल का कहना है कि पूरा कारोबार संयुक्त रूप से चलता है। कारोबार की निगरानी वह खुद करते हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाला ट्रक दूसरे नंबर के भाई देवेंद्र किशोर पाल के नाम है। यह ट्रक मौरंग रायबरेली में उतारने के बाद फतेहपुर लौट रहा था।
रायबरेली और लालगंज के बीच अटौरा गांव के पास हादसा हो गया। ट्रक समेत चालक को पुलिस उठा ले गई है। जहां तक नंबर प्लेट पर कालिख पोतने की बात है तो आमतौर पर फाइनेंसर से बचने के लिए बारिश के मौसम में किया जाता है। ज्यादातर ट्रक मालिक यह काम करते हैं।
ट्रक इसी थाने के ओती गांव का निवासी सूरजपाल का सबसे छोटा बेटा आशीष कुमार चला रहा था। बड़ा भाई सुनील और पंकज घर में रहकर खेती किसानी का काम करते हैं। ओती प्रधान सुशील सिंह भदौरिया ने बताया कि सूरजपाल का परिवार शांतिप्रिय और शरीफ है। इन लोगों पर साजिश की बात गले उतरने वाली नहीं लग रही।
सपा नेता नंदकिशोर पाल ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार है। हाईवे पर दुर्घटना की सूचना पर छोटे भाई देवेंद्र किशोर पाल को मौके पर भेजा गया था, जहां पर पुलिस ने चालक के साथ उसे भी थाने में बैठा लिया है। दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर कभी सपा में भी थे, इसकी जानकारी नहीं है। ट्रक और कार की टक्कर महज हादसा है। ललौली प्रधान मुबारक खान का कहना है कि सपा नेता का परिवार शुद्ध व्यवसायी है। ऐसे में किसी तरह की साजिश नहीं लगती।
ए कुमार
रायबरेली 30 जुलाई 2019 ।। लालगंज हाईवे पर उन्नाव के चर्चित दुष्कर्म मामले की पीड़िता की कार में टक्कर मारने वाला ट्रक फतेहपुर के सपा नेता व पूर्व जिला सचिव नंदू पाल का निकला। सपा नेता का कहना है कि इसे साजिश बताकर बेवजह तूल दिया जा रहा है जबकि यह महज हादसा है। सपा नेता का कहना है कि ट्रक के नंबर प्लेट में कालिख पोतने की वजह केवल फाइनेंसर की नजरों से बचना था। फतेहपुर ललौली कस्बे के सातआना मोहल्ला निवासी सपा नेता नंदकिशोर पाल उर्फ नंदू पाल की पत्नी रामाश्री पाल सपा से असोथर ब्लॉक की ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। सपा नेता चार भाई हैं। दूसरे नंबर पर देवेंद्र किशोर पाल, तीसरे नंबर मुन्ना पाल और सबसे छोटा दिलीप पाल है। दिलीप का मकान लालगंज में है। तीन भाइयों के ललौली के साथ शहर के नई तहसील के सामने पाल नगर में अलग-अलग मकान हैं।
चारो भाइयों के बीच 27 ट्रक हैं। इसके अलावा लखनऊ रोड पर्र इंट-भट्ठा है। सपा नेता नंदू पाल का कहना है कि पूरा कारोबार संयुक्त रूप से चलता है। कारोबार की निगरानी वह खुद करते हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाला ट्रक दूसरे नंबर के भाई देवेंद्र किशोर पाल के नाम है। यह ट्रक मौरंग रायबरेली में उतारने के बाद फतेहपुर लौट रहा था।
रायबरेली और लालगंज के बीच अटौरा गांव के पास हादसा हो गया। ट्रक समेत चालक को पुलिस उठा ले गई है। जहां तक नंबर प्लेट पर कालिख पोतने की बात है तो आमतौर पर फाइनेंसर से बचने के लिए बारिश के मौसम में किया जाता है। ज्यादातर ट्रक मालिक यह काम करते हैं।
ट्रक इसी थाने के ओती गांव का निवासी सूरजपाल का सबसे छोटा बेटा आशीष कुमार चला रहा था। बड़ा भाई सुनील और पंकज घर में रहकर खेती किसानी का काम करते हैं। ओती प्रधान सुशील सिंह भदौरिया ने बताया कि सूरजपाल का परिवार शांतिप्रिय और शरीफ है। इन लोगों पर साजिश की बात गले उतरने वाली नहीं लग रही।
सपा नेता नंदकिशोर पाल ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार है। हाईवे पर दुर्घटना की सूचना पर छोटे भाई देवेंद्र किशोर पाल को मौके पर भेजा गया था, जहां पर पुलिस ने चालक के साथ उसे भी थाने में बैठा लिया है। दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर कभी सपा में भी थे, इसकी जानकारी नहीं है। ट्रक और कार की टक्कर महज हादसा है। ललौली प्रधान मुबारक खान का कहना है कि सपा नेता का परिवार शुद्ध व्यवसायी है। ऐसे में किसी तरह की साजिश नहीं लगती।