बलिया : सिकंदरपुर का एक जवान नागालैंड में उग्रवादियों के संग मुठभेड़ में हुआ शहीद , दो साल पहले ही हुई थी शादी , घर मे मचा कोहराम
सिकंदरपुर का एक जवान नागालैंड में उग्रवादियों के संग मुठभेड़ में हुआ शहीद
दो साल पहले ही हुई थी शादी , घर मे मचा कोहराम
नुरुल होदा की रिपोर्ट
सिकंदरपुर बलिया 19 नवम्बर 2018 ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुलानपार गांव के सेना में तैनात एक जवान की मौत की खबर सोमवार को मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार महुलांनपार गांव के ही असम राइफल में प्रदीप ठाकुर उम्र 35 वर्ष 2013 में असम राइफल में भर्ती हुआ था । वर्तमान समय में वह नागालैंड के जूना भुट्टो में तैनात था । जहा ड्यूटी के दौरान उग्रवादियों से हुए मुठभेड़ में शहीद हो गया सोमवार की दोपहर इसकी सूचना जैसे ही सेना के जवानों ने उसके पिता ब्यास ठाकुर को दिया उसकी मां और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल वहीं पूरे गांव में शोक छा गया । उसकी शादी दो साल पहले हल्दी थाना क्षेत्र के मुडाडीह निवासी नीतू देवी के साथ हुआ था । उसके पिता व्यास ठाकुर भी असम राइफल में ही तैनात हैं और ब्यास ठाकुर आज ही अपने ड्यूटी पर से छुट्टी लेकर घर आये है ।