Breaking News

बलिया में राम मंदिर पर बलिया के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा का बड़ा बयान :जन भावना है कि अयोध्या में जल्द से जल्द बने भगवान राम का मंदिर



राम मंदिर पर बलिया के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा का बड़ा बयान
जन भावना है कि अयोध्या में जल्द से जल्द बने भगवान राम का मंदिर
देश के प्रेरणास्रोत है भगवान राम
जनजन के आराध्य है भगवान राम
500 साल पहले आततायियों ने खंडित किया था मंदिर
भगवान राम का जन्म स्थान है अयोध्या
सबके सहयोग से जल्द बनेगा भव्य श्रीराम मंदिर
चुनाव में हम 60 माह के अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ जायेगे जनता के बीच
पाई पाई का देंगे हिसाब
जो कांग्रेस ने 60 सालों में नही किया वो हमने 60 माह में कर दिखाया
किसानों के कर्ज किया माफ
फसल की खरीद दर को बढ़ाया
नीम कोटेड यूरिया की सप्लाई की , दर को घटाया
लगभग 4 करोड़ घरों में बिजली नही थी
पीएम मोदी का प्रयास हर घर मे हो प्रकाश
यूपी में ही एक करोड़ से ज्यादे , सबके यहां पहुंचाने में लगी है सरकार
गरीबो को मुफ्त इलाज , दो लाख का दुर्घटना बीमा , दो लाख का जीवन बीमा दी है भाजपा की सरकार ने