Breaking News

देवरिया : फोर लेन की राह में रोड़ा बन रहे दुकानों पर चला प्रशासन का डण्डा


फोर लेन की राह में रोड़ा बन रहे दुकानों पर चला प्रशासन का डण्डा 
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 31 अक्टूबर 2018 ।।जनपद में निर्माणाधीन फोर लेन की राह में अतिक्रमण फैलाये दुकानदारों पर आज प्रशासन का डण्डा चला। सिविल लाइन पर उस समय हड़कम्प मच गया जब सदर एसडीएम रामकेश यादव कई थानों की फोर्स व जेसीबी मशीन लेकर दुकानों को तुड़वाना शुरू किये देखते ही देखते पूरे सड़क पर भारी भीड़ लग गई। आनन फानन में दुकानदार अपना सामान हटाते हुए व रोते हुए दिखाई दिये दुकानदारों का कहना था कि ये हमारे रोजी-रोटी का यही एकमात्र साधन था प्रशासन नें दो दिन पहले नोटिस दी थी और आज ये तोड़नें पहुंच गये प्रशासन को चाहिए कि पहले हमारी कही व्यवस्था करे नही तो हम और हमारा परिवार भूखों मर जायेगा वहीं एक दुकानदार नें रोते हुए कहा कि अब हम बेरोजगार हो गये हैं और हमारे पास आत्मदाह करनें के सिवा कोई विकल्प नहीं है। आप को बता दें कि ये दुकानें जिला पंचायत व नगर पालिका की है जिसमें दुकानदार काफी दिनों से दुकान चला रहे थे।
इस बावत सदर एसडीएम का कहना था कि रोड का चौडीकरण होना है ये लोग नोटिस मिलनें के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे तो मजबूरन प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा कुछ लोग नोटिस मिलनें के उपरान्त स्वयं अपना दुकान खाली कर रहे हैं।